उप-चुनाव की तारीख बदलने पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- “बीजेपी को अपने इंटरनल सर्वे में पता चल गया था कि वो चुनाव…”

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने चुनाव की तारीख बदले जाने पर भाजपा पर बयानबाजी की है।

उत्तर प्रदेश: 'हारेंगे तो टालेंगे..,' उपचुनाव की तारीखों में बदलाव पर  अखिलेश यादव का कटाक्ष, कहा- ये BJP की पुरानी चाल | Akhilesh Yadav took a  dig at BJP over the change

उप-चुनाव की तारीख बदलने पर भड़कते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, “बीजेपी को अपने इंटरनल सर्वे में पता चल गया था कि वो चुनाव हार रही है, इसलिए उप-चुनाव की तारीख बदली।” उन्होंने आगे कहा, “जो चुनाव टालेंगे, वो हारेंगे। चुनाव टालने वाले हारेंगे। इनको जानकारी मिल गई थी कि यहां पर चुनाव नहीं जीत रहे हैं। इनके इंटरनल सर्वे में ये चुनाव हार रहे थे। त्योहार के वक्त छुट्टी पर आए लोगों ने मन बना लिए था कि 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी को हरा करके वापस जाएंगे। इस बात की भनक भारतीय जनता पार्टी को पड़ गई। इसलिए 13 तारीख से चुनाव इन्होंने 20 तारीख को टाल दिए। जो लोग टालेंगे, वो चुनाव हारेंगे।”

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उप-चुनाव होंगे। अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर शहर की शीशमऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.