सीतापुरः एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, 41 एटीएम कार्ड और नकदी बरामद

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद जीशान के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 41 एटीएम कार्ड, 13,700 रुपये नकद, एक कूटरचित नंबर प्लेट, एक कार, एक प्लास, 4 फेवीक्विक ट्यूब और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

कई शहरों में जाकर देते थे घटना को अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर लोगों के कार्ड फंसा देते थे। इसके बाद मदद के बहाने पीड़ित का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाल लेते थे। आरोपी विभिन्न शहरों में जाकर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन अपराधियों ने 2 सितंबर को सीतापुर के चुंगी चौराहे पर एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाले थे। इसके अलावा 13 सितंबर को गोंडा में एक व्यक्ति के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम कार्ड से भी रकम उड़ाई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी में थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।