डिजिटल डेस्क- सीतापुर जिले के सदरपुर इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित ‘आई लव मोहम्मद’ पेंटिंग प्रतियोगिता ने इलाके में हंगामा मचा दिया। बच्चों से पेंटिंग बनवाने और स्लोगन लिखवाने के इस विवादित कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत विरोध शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राजेश कुमार ने बताया कि बनवीरपुर स्थित इस विद्यालय के प्रबंधक नईमुद्दीन उर्फ हिन्नू और समीउद्दीन उर्फ शौकत अंसारी थे। 23, 24 और 27 सितंबर को प्रबंधन ने यह प्रतियोगिता करवाई, जिसमें बच्चों के द्वारा बनाए गए चार्ट और स्लोगन शिक्षकों द्वारा जांचे गए और टिप्पणियां भी लिखी गईं। इससे जब बच्चों ने घर पर अभिभावकों को जानकारी दी, तो आक्रोश फैल गया।
बजरंगदल ने थाने पहुंच की कार्रवाई की मांग
शनिवार देर रात बजरंगदल के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदरपुर थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधक व शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों ने भी तहरीर देकर मामले को गंभीरता से उठाया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, और एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह ने भी थाने पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिक्षिका गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी
इसके बाद नईमुद्दीन उर्फ हिन्नू और इस प्रतियोगिता में बच्चों से पेंटिंग बनवाने वाली शिक्षिका साहिबा पुत्री नसीर अली को सदरपुर-बिसवां मार्ग जाफरपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब नामजद एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल और शिक्षिका की यह हरकत इलाके में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली मानी जा रही है, और पुलिस अब मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।