सीतापुरः बेटी को लेने आए पिता ने बेटी के ससुरालीजनों पर चलाई गोली

ABRAR ALI- सीतापुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बेटी को मायके ले जाने के लिए आये मायके वालों ने बेटी के सास-ससुर को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया।

मंगलवार रात करीब 11 बजे हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के भेरका गांव निवासी बैजनाथ अपनी बेटी अंजू को ससुराल से लेने आए। अंजू की शादी तेरवा गांव निवासी अंकित से हुई है। बैजनाथ अपने बेटे सतीश, विनीत और एक अन्य व्यक्ति राजकुमार के साथ आए थे। कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। बैजनाथ ने 12 बोर के अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।

गोली लगने से घायल ससुरालीजन

गोली अंकित के पिता श्रीकांत और मां मंजू देवी के बाएं हाथ में लगी। घायलों को पहले सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया। श्रीकांत को जिला अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान आरोपी पक्ष अंजू को उसके गहने और पैसों के साथ अपने साथ ले गए।

थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बैजनाथ और उनके बेटे विनय को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।