डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के सीतापुर महोली नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शराब के पैसे डोसा खाने आये युवक से शराबियों ने मांगे। युवक के मना करने पर तैश में आये शराबियों ने युवक पर बंदूक तान दी और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। बता दे कि सीतापुर के महोली नगर में मेले का आयोजन श्रीलक्ष्मी जी शुगर मिल के केन यार्ड में चल रहा है। रात मेले में एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार अंश दीक्षित नाम का युवक मेले में डोसा खाने आया था। इस दौरान कस्बे के चार लोगों ने उससे शराब के पैसे मांगे। अंश के मना करने पर आरोपियों ने पहले तो अंश पर डंडों से हमला किया। इसके बाद एक आरोपी ने अवैध हथियार निकालकर अंश पर तान दिया। अपनी जान बचाने के लिए अंश एक गुमटी में घुस गया।

युवक ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना के कुछ देर बाद सभी आरोपी गुमटी के पास आये और हवाई फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना गुमटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो रविवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित अंश दीक्षित ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेलवे चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेले में रोजाना शाम को हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। ऐसे में इस तरह की घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।