साहब गलती हो गई माफ कर दो… स्क्रिप्डेट गिरफ्तारी करने वाले दरोगा जी हुए लाइन हाजिर, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह वीडियो खुर्जा नगर क्षेत्र के नवदुर्गा मंदिर इलाके का बताया जा रहा है, जहां पति-पत्नी के विवाद के बीच पुलिस पर पति की जेब में जबरन तमंचा और कारतूस रखने का आरोप लगा है। घटना 3 नवंबर की है, जब पूजा सोलंकी नाम की महिला ने डायल 112 पर शिकायत की कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है और तमंचा दिखाकर धमकाता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान जो वीडियो सामने आया, उसने पूरे मामले का रुख बदल दिया।

आरोपी की पत्नी को डायलॉग समझाते हुए दिखे दरोगा जी

वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी कथित तौर पर महिला को समझाते हुए कहता दिख रहा है कि “अब हम दोबारा आएंगे और तुम्हारा नाम पूछेंगे, तब तेज आवाज में बताना कि मेरा पति तमंचा लेकर घूम रहा है।” इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी उसे चेताता है कि इसके अलावा कुछ नहीं कहना। दूसरी ओर दरोगा आरोपी पति को यह कहते सुना गया कि “जब पत्नी से बात हो, तो कहना गलती हो गई, माफ कर दो… अब नहीं करूंगा। बाद में तुम्हारी तलाशी में तमंचा मिलेगा तो हम तुम्हें पकड़ लेंगे।” वीडियो में एक अन्य पुलिसकर्मी पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार ने मामले की गंभीरता देखते हुए संबंधित दरोगा मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

पीड़ित महिला का पक्ष

पूजा सोलंकी ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। उसने स्वीकार किया कि पति के पास वास्तव में एक तमंचा था और वह उसी से उसे धमकाता रहता था। 3 नवंबर को भी उसने शराब के नशे में उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाया था। घटना के बाद से पूजा अपने मायके में रह रही है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के बाद BNS की धारा के तहत तमंचा बरामद करने का वीडियो बनाया था, लेकिन वही वीडियो सोशल मीडिया पर संदिग्ध रूप में वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद संबंधित दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *