शादी न करने के लिए दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देती थी, इसलिए मार डाला…. हमीरपुर मर्डर केस में दरोगा का कबूलनामा

डिजिटल डेस्क- यूपी के हमीरपुर में बरामद हुई एक महिला की निर्वस्त्र लाश ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था। शुरुआती तौर पर यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो हर खुलासे ने अफसरों को चौंका दिया। आखिरकार इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ, और इसमें आरोपी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि पुलिस विभाग का ही दरोगा अंकित कुमार यादव निकला। आरोपी वर्तमान में सीओ महोबा कार्यालय में तैनात था और मूलरूप से रायबरेली जिले का रहने वाला है। मृतका किरन सिंह, जिसकी लाश 13 नवंबर को किशनपुर गांव के पास मिली थी, की पहचान अगले दिन उसके परिवार ने की। जांच में सामने आया कि किरन और आरोपी दरोगा अंकित के बीच अवैध संबंध थे। दरअसल, किरन ने कबरई थाना क्षेत्र में अपने पति, जो कि सीआरपीएफ में तैनात है, के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस केस की विवेचना दरोगा अंकित कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया। दरोगा के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से किरन उस पर दबाव बना रही थी और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देती थी। वह एक दिन में सौ से अधिक बार कॉल करती थी। आरोपी ने बताया कि वह उसे समझाने के लिए कार में बैठाकर ले गया था, लेकिन रास्ते में विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया।

किरन के पुराने केस भी आए सामने

पूछताछ में यह बात भी उजागर हुई कि किरन ने पहले भी कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने 2020 में एक बैंककर्मी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, वहीं अपने देवर पर भी इसी साल ऐसा ही आरोप लगाया था। आरोपी के अनुसार, वह उसी पैटर्न पर उसे भी फंसाने की धमकी दे रही थी। हत्या की रात स्विफ्ट डिजायर कार देखे जाने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार मालिक तक पहुंचकर दरोगा पर शक पक्का किया। कार मालिक ने बताया कि अंकित ने निमंत्रण में जाने के नाम पर कार ली थी।

विभाग में मचा हड़कंप

दरोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। महोबा एसपी पीपी सिंह ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है, और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।