डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की उसकी ही पत्नी सोनम रघुवंधी द्वारा अपने तीन दोस्तों के साथ मेघालय में हत्या करवा दी गई। इस हत्याकांड ने लोगों की तरफ अपना ध्यान खींचा, जिसके बाद लोग सचेत हो गए। साथ ही अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचने लगे। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी की शिकायत थाने में की। महिला द्वारा की गई शिकायत में उसने अपनी बेटी द्वारा दामाद की हत्या करने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने शिकायत को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बायफ्रेंड के साथ भाग चुकी है बेटी
शामली के चोसना चौकी क्षेत्र के अलीपुर गांव की रहने वाली महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चलता है। जब इस बारे में महिला के घर वालों को पता चला तो वह उसे उसके मायके मेरठ ले गए, लेकिन अपने मायके से भी महिला 5 दिन बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई।
ससुराल पहुंचकर की तोड़फोड़ और मारपीट
शिकायती पत्र देते हुए महिला ने आरोप लगाया कि बुधवार रात विवाहिता वापस पति के घर पहुंची। उसने अपने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर घर में तोड़फोड़ किया और अपने देवर के साथ मारपीट की। हंगामा के बाद महिला घर में ही रहने की जिद करने लगी। पति ने उसे घर से जाने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। अब इस पूरे मामले में पति और आरोपी महिला की मां ने चौकी पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।
दामाद की हत्या की रच सकती है साजिश
थाने पहुंचे सास और दामाद ने कहा कि बेटी और उसका प्रेमी, दामाद की हत्या की साजिश रच सकते हैं। उन्होंने अपने दामाद की सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देते हुए घर भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला के पति और सास ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुरक्षा के लिए दोनों पक्षों को मुचलका पाबंद किया गया है और अदालत से घर खाली कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।