शामलीः पिता ने चार बच्चों के साथ यमुना में लगाई छलांग, पत्नी की बेवफाई के चलते उठाया कदम

डिजिटल डेस्क- शामली के कैराना कस्बे में एक हृदय विदारक और सदमे में डाल देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला खेल कला के निवासी 38 वर्षीय मजदूर सलमान ने पत्नी की कथित बेवफाई से व्यथित होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है। जानकारी के अनुसार, सलमान ने घटना से पहले अपने मोबाइल फोन से रोते हुए तीन वीडियो बनाकर अपनी बहन गुलिस्ता को भेजे। इन वीडियो में उसने पत्नी और उसके कथित प्रेमी को अपनी और बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया। वीडियो में वह कह रहा था, “महक बेटा, हम सब मर जाएंगे। हमारी मौत के जिम्मेदार तुम्हारी अम्मी और उनके साथी हैं। सात माह से उन्होंने हमारा जीना हराम कर रखा है। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था। मैं चाहता हूं कि आगे कोई इंसान ऐसी गलती न करे।”

कूदने से पहले वीडियो बना बताई अपनी व्यथा

घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे हुई। सलमान अपनी 12 वर्षीय बेटी महक, 5 वर्षीय शिफा, 3 वर्षीय बेटे आयान और आठ माह की इनायशा को लेकर पुराने पुल से यमुना नदी में कूद गया। वीडियो में उसकी भावनाओं और व्यथा ने परिजन और मोहल्लेवासियों को भी स्तब्ध कर दिया। सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह भाई बच्चों को लेकर घर से निकला था। दोपहर को उसने वीडियो भेजा, लेकिन परिवार ने उसे पूरी तरह नहीं देखा। शनिवार को वीडियो का ध्यानपूर्वक देखने के बाद उन्हें पूरी घटना का पता चला। इसके बाद परिजन और मोहल्लेवासी यमुना पुल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने चार बच्चों के साथ नदी में कूद गया था।

गोताखोरों के जरिए तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों और पिता की तलाश शुरू की। सीओ श्याम सिंह भी मौके पर पहुंचे। रात भर नदी में खोजबीन जारी रही, लेकिन अभी तक किसी सुराग की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना ने पूरे कैराना और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग मासूम बच्चों की जिंदगी को याद कर व्यथित हैं और इस दुखद कदम के पीछे की वजह जानने के लिए प्रशासन और पुलिस से जवाब की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है और गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे पिता और बच्चों को खोजने का प्रयास जारी है।