डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। युवक ने अपने मौसी की नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता 9 साल से भी कम उम्र की बताई जा रही है। बच्ची के परिवारिजनों की तहरीर पर चित्रकूट की मारकुंडी थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित बच्ची का पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बिस्किट के बहाने बुलाया कमरे में
मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त अंकित कोल पुत्र उमेश कोल उम्र तकरीबन 21 वर्ष ने घर के बाहर खेल रही 9 साल की बच्ची को पहले कुछ पैसे देकर स्वयं के लिए गुटखा और उसके लिए बिस्किट मंगवाया और स्वयं घर के अंदर चला गया। जब वह बच्ची दुकान से सामान लेकर वापस लौटी तब आरोपी अंकित कोल द्वारा उसे घर के अंदर बुला लिया गया और उसका मुंह बन्द कर बच्ची के साथ जमकर दरिन्दगी की और उसे अपने घर से बाहर निकालकर स्वयं मौके से फरार हो गया। रोती बिलखती खून से लथपथ बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसने पूरी कहानी अपने परिजनों को बताया, जहां नाराज परिजनों ने पहले अंकित कोल की खोज की पर उसके न मिलने पर चित्रकूट जिले के थाना मारकुंडी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ थाने में घटना की तहरीर दी।

पास्को को तहत दर्ज हुआ मुकदमा
जहां थाना मारकुंडी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अंकित के खिलाफ धारा 65 (2) 115(2 )351(2) बी.एन.एस व 5M/6 पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चित्रकूट जिले से भागते समय मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेश में आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि थाना मारकुंडी क्षेत्र के गांव में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है, बच्ची युवक के मौसी की लड़की थी,वहीं आरोपी को जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।