KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक दलित नाबालिग मंदबुद्धि लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। नाबालिक के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस कप्तान के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रही है।
थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीया मंदबुद्धि नाबालिग लड़की जंगल मे बकरी चराने गई थी, वहां गांव के ही एक 50 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग लड़की के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाते हुए उसे जंगल मे दबोच लिया। आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बाद उसे धमकाया कि यदि किसी को बताया तो तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। सहमी हुई नाबालिग ने परिवार में इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इसके बाद वह आए दिन उसके साथ नाबालिक के दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। अंबेडकर जयंती के दिन पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार को पता चला तो वह चौकी पुलिस पहुंच गए। चौकी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की जगह दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी दिनेश कुमार सिंह से मामले की शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चुकंदर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके नाबालिक बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया अनूपशहर सीओ रामकरन का कहना है आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है जल्दी आरोपी की जानकारी कर ली जाएगी।