शिव शंकर सविता- समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर गोमती नगर स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के बाहर सुरक्षा व्यवस्था शुक्रवार देर रात अचानक कड़ी कर दी गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के यहां पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने पूरे परिसर को चारों ओर से घेर लिया है। देर रात तक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और जेपीएनआईसी के मुख्य गेट को बैरिकेड्स और टीन की चादरों से पूरी तरह बंद कर दिया गया।
पिछले साल भी पहुंचे थे श्रद्धांजलि देने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल भी अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण की जयंती से एक दिन पहले रात में ही श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जिसके बाद मौके पर काफी हंगामा हुआ था। इस बार किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं। मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम लगातार गश्त कर रही है और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही एंट्री की अनुमति दी जा रही है।
कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा नहीं
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (पूर्वी) का कहना है कि सभी इंतजाम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए हैं। पुलिस किसी भी तरह की अफवाह या अनावश्यक भीड़ जुटने से रोकना चाहती है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव आज भी जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने पहुंच सकते हैं, हालांकि उनकी ओर से कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
सपा कार्यकाल में बना था जेपी इंटरनेशनल सेंटर
गौरतलब है कि जयप्रकाश इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण कार्य समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था। लेकिन 2017 में बीजेपी सरकार के आने के बाद से इस परियोजना का काम ठप पड़ा है। यही वजह है कि यह स्थान लगातार राजनीतिक विवाद का केंद्र बना हुआ है।