सचिव पर फर्जी मोहर हस्ताक्षर से अपात्रों को आवास देने का आरोप

केन्यूज़\बदायूं–  बदायूं में वजीरगंज विकास खंड के गांव हरनाथ मुस्तखर्जा निवासी प्रधान पुत्र ने सचिव पर प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर मोहर के अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है | जहाँ एक तरफ मोदी और योगी सरकार गरीबो क़ो आशियाना देने की बात कर रहें है वही दूसरी ओर सरकार के ही कुछ कर्मचारी और अधिकारी मोटी रकम लेकर गरीबो से उनका हक़ छीन रहें हैं और अपनी तिजोरी भरने के लिए आवास योजनाओ मे अपात्रों का चयन कर रहें है|

हम आपको बता दे कि पूरा मामला बदायूं जिले के बिसौली तहसील की हरनाथ मुस्तखर्जा का है। जहाँ पर प्रधान तारावती के पुत्र चंदन ने एडीओ पंचायत और सहायक पंचायत सहित सचिव पर मिली भगत कर प्रधान के फर्जी मोहर और हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करते हुए अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाते हुए| पात्रों को सूची से नाम काटने का आरोप लगाया| जिसकी प्रधान पुत्र ने डीएम बदायूं को शिकायत पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की|

 

 

 

About Post Author