सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यातायात नियमों का पालन करने की स्कूली बच्चों ने ग्रहण की शपथ

रिपोर्ट – कुलदीप कुमार

पीलीभीत – सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सभी यातायात नियमों का पालन कराए जाने की शपथ ग्रहण कराई। वहीं स्कूल के बच्चों ने यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ ग्रहण की।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अभियान के तहत मानव श्रृंखला निर्माण

आपको बता दें कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए नेता जी की जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सभी अधिकारियों व स्कूल के बच्चों ख़िलाडियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अभियान के तहत मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जिसमें मोटर बाइक चालकों के लिए हेलमेट का उपयोग, कार बड़े वाहनों के लिए सीट वेल्ट सहित तमाम नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ पर ईशा मालवीय का बड़ा खुलासा, कहा- ‘ब्रेकअप के एक महीने बाद…’