डिजिटल डेस्क- संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के मोलनपुर डांडा गांव में खेत पर मेंथा की फसल की कटाई कर रहे एक ही परिवार के सात लोगों पर बिजली गिर गई। इस हादसे में 16 वर्षीय किशोरी रतनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मोलनपुर डांडा गांव निवासी अतर सिंह पुत्र रामलाल अपने बेटे राजेश (30), केशव, लवकुश, पुत्री रतनेश (16), पुत्रवधू किशनवती (28) और पोती संजना के साथ खेत में मेंथा की फसल की कटाई करने गए थे। कटाई के दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया।आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी।

बचने के लिए खेत पर बने मचान पर बैठ गया था परिवार
तेज आंधी-बारिश के दौरान कड़ाके की बिजली के कौंधने से परिवार के सभी लोग सहम कर खेत में बने मचान पर जाकर बैठ गए। इसी बीच तेज गरज के साथ बिजली खेत में गिर गई। इसकी चपेट में आकर अतर सिंह की पुत्री रतनेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बेटे राजेश और पुत्रवधू किशनवती गंभीर रूप से झुलस गए। किशनवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ ले गए हैं। दूसरी ओर घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत गांव लाया गया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने दोनों घायलों को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर किशोरी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।