संभलः एक किलोवाट के मीटर पर आया लाखों का बिल, परिवार के उड़े होश

डिजिटल डेस्क- संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र के अकरौली गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। गांव की रहने वाली महिला जरीना को बिजली विभाग द्वारा एक किलोवाट घरेलू कनेक्शन पर 58 लाख 72 हजार रुपये का बकाया बिल थमा दिया गया। इतना भारी-भरकम बिल देख महिला के होश उड़ गए। जरीना के पति नवाब ने बताया कि वर्ष 2024 में कुछ बकाया होने के कारण उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। बाद में मार्च 2025 में ओटीएस योजना के तहत उन्होंने 6196 रुपये जमा कर दोबारा कनेक्शन जुड़वाया। बकाया को चार किस्तों में बांटा गया था, लेकिन समय से भुगतान नहीं हो पाया।

कुछ दिन पहले ही लगा है स्मार्ट मीटर

नवाब का यह भी आरोप है कि पहले भी गलत मीटर रीडिंग की शिकायत की गई थी। अब 31 जुलाई 2025 को विभाग ने अचानक यह बड़ा बिल भेज दिया, जबकि कुछ ही दिन पहले उनके घर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इस भारी-भरकम बिल को लेकर उपभोक्ता ने विभाग से समीक्षा और सुधार की मांग की है।

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

वहीं, ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की इस गलती पर नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है। “हमने योजना के तहत पैसा जमा कर कनेक्शन जुड़वाया, पर इतनी बड़ी रकम का बिल कहां से आ गया? पहले भी गलत रीडिंग की शिकायत की थी। अब स्मार्ट मीटर के बाद भी ऐसा बिल आना हैरान करने वाला है।”