डिजिटल डेस्क- सहारनपुर में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ने वाले अपने ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए । ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 58 पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए और उनसे 58 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पूरे जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
नियम तोड़ते पुलिसकर्मियों के वायरल हुआ था वीडियो
ट्रैफिक विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे थे, जिनमें पुलिसकर्मी बिना हेलमेट या ट्रिपल सवारी करते नजर आ रहे थे। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 58 पुलिसकर्मियों के चालान किए।
जिले में लागू नो हेलमेट, नो फ्यूल नियम
जिले में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान भी सख्ती से लागू कर दिया गया है। अब बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा।“हमारा उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर जनता और पुलिस—दोनों को जागरूक करना है। नियम सबके लिए समान हैं। पुलिसकर्मी भी यदि नियमों का उल्लंघन करेंगे, तो उनके खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई की जाएगी जैसी आम नागरिकों के खिलाफ की जाती है।”