दुखदः पत्नी ने जहर खाकर दी जान तो पति नहीं झेल सका पत्नी वियोग, पति ने भी जहर खाकर समाप्त की जीवनलीला

डिजिटल डेस्क-  यूपी के कन्नौज में एक प्रेम कहानी का ऐसा खौफनाक अंत होगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। करीब 2 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया, जिसके बाद आपसी विवाद में कुछ ऐसा हुआ जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। पति-पत्नी में विवाद होने के बाद पत्नी ने पहले जहरीला पदार्थ खाय लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई।  पत्नी के वियोग में हताश निराश पति को ये डर सताने लगा कि अब उसको जेल जाना पड़ सकता है जिसके चलते उसने अपने घर वालों से कहा मैं जेल तो नहीं जाऊंगा। अपनी पत्नी के साथ ही चला जाऊंगा। यह कहकर उसने भी जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

दो साल पहले किया था प्रेम विवाह

पूरा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है अंबेडकर नगर निवासी अरविंद ने कानपुर निवासी शिवानी नाम की लड़की से करीब 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था। स्थानीय लोगों की माने तो इस प्रेम विवाह में पहले काफी हंगामा भी हुआ था क्योंकि दोनों की अंतरजातीय शादी हुई थी।

मृतक अरविंद (फाइल फोटो)

घरवालों की बिना परमिशन के शिवानी ने अपनी मर्जी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों एक जन सेवा केंद्र चलाया करते थे, जिससे वह अपना जीवन हंसी खुशी बीता रहे थे, लेकिन बीती शाम दोनों के बीच में कुछ ऐसा विवाद हुआ,जिसके बाद पहले पत्नी शिवानी ने जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद घर वाले उसको मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए जहां पर हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने शिवानी को कानपुर रेफर कर दिया रास्ते में ही शिवानी में दम तोड़ दिया।

पत्नी की  मौत के बाद खाया जहर

शिवानी की मौत का झटका पति अरविंद को लगा और मन ही मन वह पछतावे की आग में जलने लगा इसके बाद उसको यह भी लगने लगा कि अब उसको भी जेल जाना पड़ सकता है उसने अपने घर वालों से कहा की जेल जाने से अच्छा मैं अपने पत्नी के साथ ही चला जाऊं। जिसके बाद पति अरविंद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया अरविंद के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी जैसे ही घर वालों को हुई घरवाले अरविंद को जल्दी-जल्दी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों के प्रेम का यह अंजाम होगा या किसी ने नहीं सोचा था घटना के बाद से घर वालों में भी कोहराम मचा हुआ है अरविंद और शिवानी के कोई बच्चे भी नही थे वही मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी