मेरठ। गर्भवती महिलाओं और 16 वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क नियमित टीकाकरण करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अति महत्वकांक्षी योजना ‘नमस्ते वैक्सीन अभियान शुरू किया है। यह पहली ऐसी योजना है, जिसके जरिए स्वास्थ्य विभाग नियमित टीकाकरण पूर्ण करने का प्रयास करेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि इस योजना के तहत आम जनमानस से नियमित टीकाकरण को पूर्ण करवाने में सहयोग प्राप्त किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत उन्हें बताया जाएगा कि अपने मित्रों, परिजनों स्थानीय संबंधियों से मिलने और अभिवादन के पश्चात उन्हें टीकाकरण के लिए अवश्य जागरूक करें। 16 वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ या नहीं इसे लेकर उनसे जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि किसी भी नजदीक के टीकाकरण स्थल पर नि:शुल्क टीका लगवाया जा सकता है। वहीं जिले के सभी मेडिकल कॉलेज, पुरुष व महिला जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समस्त शहरी हेल्थ पोस्ट और प्रत्येक गांव और मोहल्ले में टीकाकरण की सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। नियमित टीकाकरण करवाने के लिए मार्च तक विशेष पखवाड़े का भी आयोजन किया जा रहा है।