अश्विनी मिश्रा- चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव से लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज 10 दिन के अंदर ही दुल्हन घर से नगदी और गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति का कहना है कि वह उसे समोसा खिलाने के बहाने बाजार लेकर गया था, जहां मौका मिलते ही दुल्हन ने उसे चकमा देकर फरार हो गई। पीड़ित युवक रूस में काम करता है और हाल ही में छुट्टियों में अपने गांव आया था। परिवार की रजामंदी से उसकी शादी हुई थी, लेकिन अब उसे धोखा मिल गया। युवक ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाहर घूमने चलने का बना रही थी दवाब
पति शमशेर चौहान ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों में दुल्हन उस पर बाहर घूमने का दबाव बनाने लगी थी। उसके व्यवहार से उसे शक होने लगा था। शनिवार को उसकी पत्नी ने कहा कि उसे काली मंदिर दर्शन करना है। दर्शन के बाद पास में ही सती दुकान पर उसने नाश्ता करने की इच्छा जताई। पास के ही होटल में समोसा आया ही था कि की पत्नी खुशी ने टॉयलेट जाने के नाम पर धीरे से मौके पाकर फरार हो गई। काफी देर तक उसका पति उसे खोजना रहा जब वह नहीं मिली तो पति परिजनों संग थाने पहुंचा।

अब पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता
पीड़ित युवक शमशेर ने बताया कि रविवार की सुबह परिजनों के साथ युवक थाने पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी खुशी के नाम तहरीर दी है। पति की माने तो खुशी अपने साथ घर के सारे गहने रुपए सब कुछ ले गई है। पति बोला कि मुझे न ड्रम में जाना है, न खाई में गिरना है, मैं तो बच गया। पीड़ित का कहना है कि वह चाहता है कि उसका रुपया पैसा और कहना मिल जाए वह खुशी के साथ नहीं रहना चाहता। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के बीच नई नवेली दुल्हन की कहानी सुर्खियों में है।