डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बिजनौर से ठगी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां नौसेना से रिटायर्ड अधिकारी से ठगों ने 2 करोड़ की बड़ी रकम ठग ली। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लालपुर गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह नौसेना से सेवानिवृत्त हैं, उन्हें एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मार्च और अप्रैल के बीच 2.08 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया गया। ग्रुप में शामिल ठगों ने उच्च रिटर्न का वादा किया और एक नकली शेयर ट्रेडिंग स्कीम का हवाला देकर उन्हें फंसा लिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को जब मुनाफे की रकम देने की बात आई तो ठगों ने 50 लाख रुपये और मांग लिए, जिससे अधिकारी को ठगी का शक हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।
छापेमारी में तीन लाख बरामद
पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 3 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। अब तक 2 लाख रुपये की रकम वापस दिलाई जा चुकी है, जबकि 17 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कितने और लोगों को ठग चुका है, इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह के तार देश के किन-किन हिस्सों से जुड़े हुए हैं।
हांगकांग और दुबई से चलता था नेटवर्क
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के होटलों में बैठकर आनलाइन ठगी करते हैं। फर्जी कंपनियों के नाम पर खाते खुलवाते हैं। ठगी की रकम मिलने के बाद खाते बंद कर देते हैं। रकम को विदेश के खातों में स्थानांतरित कर देते हैं। उनके तीन साथी चार्ल्स, शमीम व एरीज हांगकांग और दुबई में बैठकर नेटवर्क चलाते हैं।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपित नासिर अली पुत्र अकबर अली निवासी चौहार बांगर सीलमपुर, दानिश पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी गौतमपुरी थाना भजनपुरा नार्थ ईस्ट दिल्ली, नईम अहमद पुत्र यासीन खान निवासी मुहल्ला नगलिया नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, मोहम्मद रजा हसन पुत्र मकसुदुल हसन निवासी आईआईएम मार्ग के पास, विलेज मुतक्कीपुर अल्लूनगर दिगुरिया थाना मंडियाऊ लखनऊ, विराट पुत्र स्व. शिवकुमार सिंह निवासी गांव जमनावाला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद और अब्दुला पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मुहल्ला अल्ली खा वार्ड -24 सिद्दकी काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड है।