Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, इस पावन पर्व पर माताओं और बहनों के लिए खास तोहफा, इन बसों में होगी निशुल्क यात्रा

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है| इस त्यौहार पर सीएम योगी ने यूपी की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराई है| इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के जरिए की है|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करते हुए लिखा कि भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर यूपी में सभी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक राज्य की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है| मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!

जानें इसका शुभ मुहूर्त 

रक्षाबंधन का त्यौहार अब बहुत करीब है| इस बार रक्षाबंधन पर 30 अगस्त के दिन पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा| जिसके कारण शुभ मुहूर्त काफी कम समय तक ही है| यदि आप 30 अगस्त को राखी बंधना चाहते हैं तो रात 9:01 मिनट के बाद ही बंधना शुरू करें| वहीं बात की जाए 31 अगस्त की अगर आप इस दिन राखी बांधना चाहते हैं तो आप सुबह जल्दी उठकर 5:55 मिनट से 7:05 मिनट तक राखी बांध सकते हैं|

About Post Author