केशवा नन्द शुक्ला- रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय छात्रा ने इंस्टाग्राम पर गोलियां खाते हुए ‘गुड बाय…. सॉरी मम्मा-पापा’ लिखकर सुसाइड करने की कोशिश की। फेसबुक कंपनी मेटा की तरफ से पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट मिला। इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने रायबरेली पुलिस को मौके पर भेजा। मिल एरिया थाने की फोर्स 8 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गई और घरवालों के सहयोग से प्राथमिक घरेलू उपचार कराकर छात्रा की जान बचा ली सुइसाइड करने वाली युवती स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
जबरन शादी से नाराज थी छात्रा
उसने बताया कि माता-पिता जबरन शादी करवा रहे हैं जबकि अभी वह पढ़ना चाहती है। इस पर उसने सुइसाइड करने का कदम उठा लिया। वही इस पूरें मामलें को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार सिंह ने बातचीत में बताया है की मेटा कंपनी के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर पर ई-मेल के जरिए अलर्ट मिला था जिसकें बाद रायबरेली पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो वही इस घटना की लोकेशन का सर्च करकें 8 मिनट में मौके पर पंहुच कर पुलिस ने युवती की जान बचाई है।