संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

रिपोर्ट :मनीष अवस्थी

रायबरेली: एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी कोहराम मच गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के मुतवल्ली गांव का है जहां पर अरविंद उम्र लगभग 28 वर्ष जो की बीमारी से ग्रसित था, जिनका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा था, बीमारी से परेशान होकर युवक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

‘हत्या का शक’

वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, और मृतक युवक के घरवालों का कहना है कि एक भूमाफिया है जिसका पहले जमीन को लेकर युवक का झगड़ा हुआ था उस भू माफिया का भी पहले कई अपराधिक मामलों में नाम आ चुका है.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.