शिव शंकर सविता- प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ को लेकर दिया गया बयान इन दिनों जमकर सुर्खियों में है। मंत्री ने हाल ही में शारदानगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जिले में बाढ़ आई ही नहीं है। उनका यह बयान जहां प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना, वहीं अब उसी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
अजय मिश्र टेनी का पलटवार
शुक्रवार को बेलरायां में आयोजित भाजपा की एक बैठक में टेनी ने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी जिले के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है और करीब 60 मकान बह गए हैं। प्रशासन लगातार राहत सामग्री बांट रहा है। ऐसे में मंत्री जी को बाढ़ दिखाई नहीं दे रही, यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है। टेनी ने यहां तक कह डाला कि शायद मंत्री को वहीं बाढ़ दिखेगी, जहां उन्होंने शिलान्यास किया होगा। उनके इस व्यंग्य पर बैठक में मौजूद कार्यकर्ता हंस पड़े।
पुराने बयानों की याद दिलाई
अजय मिश्र टेनी ने अपने संबोधन में एक और चुटकी लेते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पुराने बयान का जिक्र किया। शाही ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि “खाद की कोई कमी नहीं है, खाद बहुत है। इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था। टेनी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए, क्योंकि उनके शब्द जनता तक सीधा संदेश पहुंचाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अजय मिश्र टेनी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के बयान और टेनी की प्रतिक्रिया को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान को नकारना जमीन पर मौजूद हकीकत से आंखें मूंदने जैसा है।