पुलिस ने डाला शादी की खुशी के रंग में भंग, पुलिस की दहशत में रिश्तेदारों ने शादी में जाने से किया इंकार

KNEWS DESK- कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव दिउरईया में पीड़ित के घर में आज पुलिस के डर और खौफ से शादी की खुशियां फींकी पड़ी हुई हैं। शादी में जाने के लिए न तो कोई रिश्तेदार तैयार है और न कोई ग्रामीण। जिससे पीड़ित के घर वाले मात्र चंद लोगों को लेकर बारात में जाएंगे और दुल्हन को विदा कराकर घर लेकर आएंगे। आपको बात दें कि कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के गांव दिउरईया में बीती शुक्रवार की रात मूलचंद बघेल पुत्र प्यारेलाल के अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी, जब पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर जाकर पुलिस ने उल्टा पीड़ित को धमकाने लगे। इंस्पेक्टर राधेश्याम कश्यप में कहा कि रात में जाकर अपने घर की रखवाली किया करो। इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से पुलिस कर्मियों की नोकझोंक हो गई, जिसपर पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम कश्यप आग बबूला होकर लोगों को पीटने लगा मामला बढ़ता देख सीओ पटियाली मौके पर पहुंच गए, और ग्रामीणों को जमीन पर गिराकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित के घर में घुसकर घरेलू सामान की तोड़फोड़ की गांव पूरा छावनी में तब्दील हो गया, यह नजारा देखकर क्षेत्रीय जनता में पुलिस का भय व्याप्त हो गया है।

मायूस खड़े दीपक के परिजन

आपको बता दे कि जिस किसान नेता कुलदीप बघेल के घर पर पुलिस ने तोड़फोड़ करके मारपीट की थी उस कुलदीप बघेल के चचेरे भाई दीपक की आज शादी है। उसकी बारात फर्रुखाबाद जानी है, जब हमने इस मामले में दीपक से बातचीत की तो दीपक ने बताया की पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी लोग पुलिस के डर से घर में बंद हैं। पूरे गाँव में डर का माहौल है, आज शादी तो है लेकिन शादी की खुशियां पुलिस के डर के साय में खत्म हो गई है और शादी में गाँव के लोग भी बारात में जाने से डर रहे है कि कही उन्हें पुलिस पकड़कर न ले जाएं और रिश्तेदार भी न मात्र के लिए आ रहे है और जो आ रहे हैं वह वापस लौट जा रहे है।

दीपक की शादी का कार्ड

पुलिस के डर से कोई शादी में शामिल नहीं होना चाहता है। इसलिए हम कुछ लोग ही जाएंगे और शादी करके ले आएंगे। दीपक की शादी के लिए खुशियां मनाने के लिए लगे टेंट का नजारा जब हमने देखा नजारा तो टेंट खाली था, कुर्सियां भी खाली पडी थी और दीपक और उसके माता पिता बस टेंट में खड़े थे। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दीपक को भी आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज की है। वहीं कुलदीप बघेल के पिता का कहना है की भतीजे की आज बारात जानी है और पुलिस की दहशत से शादी में रिश्तेदार भी आने से कतरा रहे है और 5 से 10 लोग जाकर बस शादी कर लाएंगे। पूरा शादी का कार्यक्रम खराब हो गया और पुलिस से गाँव के लोग रिश्तेदार भयभीत है, कोई शादी नें शामिल नही होना चाहता है। लोग डरते है की अगर शादी में जाएंगे तो पुलिस बर्बरता करेगी।