मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल का पुलिस एनकाउंटर, हिरासत से भागने की कोशिश में गिरफ्तार

KNEWS DESK, कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आरोपी ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की और एक दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस पहले से सतर्क थी और जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही धर दबोचा।

कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर का एनकाउंटर, पुलिस हिरासत से किया भागने का  प्रयास | Meerut Police Comedian Sunil Pal Kidnapping Encounter Attempt to  escape from custody

यह घटना मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शनिवार को अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार किया था और रविवार को उसे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जा रही थी। रास्ते में अर्जुन ने मौका पाकर दरोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस वाहन से कूदकर भागने की कोशिश की। उसने पुलिस पर गोली भी चलाई, लेकिन पुलिस ने तुरंत जवाबी फायरिंग की और अर्जुन के पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस के अनुसार अर्जुन कर्णवाल कुख्यात अपराधी गैंग ‘लवी गैंग’ का सदस्य है। इस गैंग ने सुनील पाल, मुश्ताक खान समेत कई अन्य सितारों का अपहरण कर फिरौती वसूली थी। अर्जुन और उसके साथी ने सुनील पाल को अगवा कर आठ लाख रुपये की फिरौती की थी। इसके अलावा इस गैंग ने अन्य प्रमुख हस्तियों का अपहरण करने की भी योजना बनाई थी, जिसमें अभिनेता शक्ति कपूर भी शामिल थे।

बता दें कि पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस गैंग ने फिरौती से प्राप्त पैसे से मेरठ के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम से आभूषण खरीदे थे। पुलिस के मुताबिक अर्जुन और उसके साथी अपराध की दुनिया के कुख्यात बदमाश हैं और उनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.