डिजिटल डेस्क- एटा जिले की मलावन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलाह कारतूस सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। मलावन थाना पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से अवैध नाजायज असलाह और कारतूस एक और कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को मलावन थाना पुलिस रसूलपुर से सहर की ओर जाने वाले मोड़ से पहले मुंबई की पुलिया पर चेकिंग कर रही थी तभी सामने से आ रही मेहरून की हुंडई औरा कार (यू पी 78 जी पी 8737) घेर लिया जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी की डिग्गी में पुलिस को नजायज देसी बंदूक और अवैध तमंचा कारतूस मिले। जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद हुए भारी हथियार
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी बंदूक 315 बोर दो अवैध तमंचे 315 बोर छह कारतूस जिंदा 315 बोर और 12 कारतूस 12 बोर बरामद किए हैं। मलावन थाना पुलिस ने अनुराग उर्फ सचिन पुत्र अमर सिंह निवासी अल्लापुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज उम्र 25 वर्ष, दीपक पुत्र हरेंद्र चौहान निवासी हनुमंत थाना जैथरा उम्र 21 वर्ष, शैलेश पुत्र रिशिपाल निवासी नगला धुंआ थाना सिद्धपुरा जनपद कासगंज उम्र 19 वर्ष, आशु पुत्र भीकम सिंह नगला पटवारियां थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि हमारे दोस्त ऋषभ के यहां कोई विवाद हो गया था ऋषभ के बुलाने पर वह अपने दोस्त अतुल के यहां जैथरा गए थे जहां से जलालपुर साथल गए थे । किसी भी चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी को घेर कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में निरीक्षक संजीव कुमार मौर्य,उप निरीक्षक गौरव चौहान, कांस्टेबल महेश सारस्वत कांस्टेबल किशन सिंह कांस्टेबल हरिओम शामिल रहे हैं।