पीलीभीतः सीवर टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा में सीवर की सफाई करने उतर पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा पुराने टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव के चलते हुआ। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को टैंक से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जहरीली गैस में दम घुटने से हुई मौत

पुलिस ने बताया कि माधोटांडा थाना क्षेत्र के सेल्हा गांव में बुधवार शाम प्रह्लाद मंडल (60) अपनी बेटी तनु (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (38) के साथ सफाई करने टैंक में उतरे थे और इसी समय पास में बने पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो गया जिससे दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी सीवर टैंक में हुआ हादसा

जब कुछ देर बाद प्रह्लाद की पत्नी वहां पहुंचीं तो तीनों को टैंक में बेसुध पड़ा देख शोर मचाया। प्रह्लाद की पत्नी द्वारा शोर मचाने पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने तीनों को टैंक से बाहर निकाला और एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उनके मुताबिक, तनु अपने पति कार्तिक और बच्चों के साथ मायके में ही रह रही थी। कार्तिक पास के ही गांव मैनीगुलड़िया का रहने वाला था।

तहसीलदार ने गांव पहुंचकर जुटाई जानकारी

घटना की जानकारी पर कलीनगर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई और परिजनों से बातचीत की। मासूम बच्चियों को ढाढस बांधा। ग्रामीणों ने गरीबी का हवाला देकर परिवार की मदद करने की मांग की। इसपर तहसीलदार ने नियमानुसार हर संभव मदद का भरोसा दिया। तहसीलदार ने बताया कि घटना की जानकारी की गई है। नियमानुसार मदद के प्रयास किए जाएंगे।