पीलीभीतःलेनदेन के विवाद में हुई हिंसा में एक की मौत, 9 घायल

डिजिटल डेस्क- पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटकवारा गांव में रविवार देर रात पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में 45 वर्षीय सतपाल की मौत हो गई। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी हरिशंकर और सतपाल का गांव के ही सूरजपाल और नन्हेंलाल से रुपये के लेनदेन पर विवाद चल रहा था। रविवार देर रात यह विवाद अचानक बढ़ गया।

दोनों पक्षों से घायल हुए लोग

आरोप है कि सूरजपाल और नन्हेंलाल अपने कई साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर हरिशंकर और सतपाल पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में सतपाल समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया। सतपाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में अफरा-तफरी फैल गई।

पहले से ही योजना बनाकर आये थे हमलावर

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमलावर पक्ष पहले से ही हमले की योजना बनाकर आया था।घटना की सूचना पाकर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान ने बताया कि पैसों के लेनदेन के विवाद में पिटाई के दौरान एक युवक की मौत हुई है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।