पीलीभीतः चुनावी रंजिश को जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क- प्रधानी के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रधानी के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिशें से भी उभर कर सामने आने लगी है। ऐसा ही एक मामला पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र में आया है जहां पर चुनावी रंजीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गए जिसमें एक की मौत हो गई वह दो लोग घायल हो गए हैं। बीसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रम्पुरा नौगवां में चुनावी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया।आरोप है कि प्रधान पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोगों ने गांव के ही 50 वर्षीय सुरेश व उनके परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी कोकिला देवी, बेटे देवेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमले में घायल जितेन्द्र

हमलावरों के पास राइफल और धारदार हथियार थे

ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों के पास लाइसेंसी राइफल और धारदार हथियार थे। पहले लाठी-डंडों से हमला किया गया फिर राइफल की बट से पीट-पीटकर परिवार को अधमरा कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में भय और तनाव का माहौल है। पीड़ित पक्ष ने प्रधान के भाई अजय पाल पर घटना की साजिश रचने और नेतृत्व करने का आरोप लगाया है। घायलों को पहले सीएचसी बीसलपुर ले जाएगा जहां हालर गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया।

गांव बना छावनी

सूचना मिलते ही बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दो पक्षों के बीच कोई और टकराव न हो। बीसलपुर थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।