पीलीभीतः गस्त के दौरान दुकान बंद कराने पर सिपाही के साथ हुई मारपीट, घटना का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात एक सिपाही के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। सिपाही महावीर रात करीब एक बजे ढका मोहल्ले में गश्त कर रहे था इसपर उन्होंने एक दुकान के अनधिकृत रूप से खुले होने पर आपत्ति जताई। सिपाही के आपत्ति जताने पर कुछ लोगों ने सिपाही पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले सिपाही के साथ अभद्रता की और फिर उसे जमीन पर पटक दिया। उसके बाद लात-घूंसों से पिटाई की। इस दौरान उनका साथी सिपाही मूकदर्शक बना रहा और कोई मदद नहीं की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया।

मारपीट करने वालों की तरफ से महिला ने सिपाही पर लगाए आरोप

घटना के दूसरे दिन शनिवार को एक महिला महमूदन बेगम ने तीन अन्य महिलाओं के साथ एसपी से मिलकर सिपाही पर उल्टे आरोप लगाए। महिला ने कहा कि पुलिस नशे में घर में घुसी और खिचड़ी का बर्तन फेंक दिया। साथ ही तीन लोगों को उठाकर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी।कोतवाल सत्येंद्र कुमार के अनुसार प्राथमिक जांच में महिला की शिकायत झूठी पाई गई है। यह मारपीट की घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है। सिपाही महावीर का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

दूसरे सिपाही ने बचाने की बजाय दूरी बनाई

घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में मौजूद दूसरे सिपाही की निष्क्रियता भी साफ दिखाई दे रही है। मारपीट के दौरान वह हस्ताक्षेप के बजाय दूरी बनाए खड़ा रहा। न ही उसने आला अफसरों को फोन कर सूचना आदि दी।