पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, करवाई थी अयोध्या राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

KNEWS DESK- अयोध्या के रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में अपना दम तोड़ दिया।

अयोध्या राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित की मृत्यु आज यानी 22 जून को हो गई है। लक्ष्मीकांत दीक्षित लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 86 साल की उम्र में वाराणसी में अंतिम सांस ली| वहीं उनकी मौत से हर जगह शोक की लहर है। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मंगलागौरी से निकलेगी। इसके अलावा लक्ष्मीकांत दीक्षित वाराणसी के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य थे। इस विश्वविद्यालय की स्थापना काशी नरेश के सहयोग से की गई थी। आचार्य लक्ष्मीकांत की गिनती काशी में यजुर्वेद के बड़े विद्वानों में होती थी। वहीं आपको बता दें कि 22 जनवरी को हुए राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 121 पुजारियों की टीम ने किया था जिसमें पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य थे।

ये भी पढ़ें-   हीटवेव के चलते हो रही लोगों की सोचने- समझने की क्षमता में कमी

About Post Author