डिजिटल डेस्क- लखनऊ में वॉल पेंटिंग के माध्यम से समाजवादी पार्टी की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी का विरोध प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता समयुन खान ने वॉल पेंटिंग करके विरोध जताया। गोमतीनगर स्थित अंबेडकर मैदान के पास वाल पेंटिंग बनाकर सपा कार्यकतत्रियों ने नाराजगी जताई और पहलगाम घटना को लेकर लेकर पीएम मोदी से सवाल किया। सामाजिक परिवर्तन स्थल जन सुविधा परिषद की दीवार पर सपा महिला कार्यकर्ताओ ने अपना संदेश लिखा कि मोदी जी काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो अब तक पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को न्याय मिल गया होता।
पीएम मोदी का बयान बेहद अफसोसजनक- सपा नेत्री
सपा नेत्री समयुन खान और राम यादव ने कहा कि पीएम मोदी का बयान बेहद अफसोसजनक है। हाल ही में उन्होंने कहा कि हमारी नसों में गर्म खून नहीं गर्म सिंदूर दौड़ता है। इसीलिए हम लोगों ने रंग में सिंदूर मिलाकर वॉल पर लिखा है कि अगर आपकी नसों में वास्तव में खून होता तो पहलगाम में जिन परिवारों के साथ अन्याय हुआ उन्हें न्याय जरूर मिलता। उन्होंने आगे कहा कि कहीं ना कहीं भाजपा इस पूरे घटना का पॉलिटिकल लाभ उठाना चाहती है। सपा नेत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद समूचे विपक्ष ने सरकार का साथ दिया। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि पहलगाम के आरोपियों को सजा मिले। पहलगाम में जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ उनको न्याय मिले। पीड़ित परिवार आज भी अपने लोगों को खोने का अफसोस कर रहे हैं। मगर देश के प्रधानमंत्री भाषण दे रहे हैं और अभी तक पीड़ितों से मुलाकात तक नहीं किया।