KNEWS DESK, संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस पर तंज कसा है। उनका कहना है कि जिन लोगों की पुलिस फायरिंग में मौत हुई है उनकी हत्या की गई है।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि रविवार को संभल में जो लोग मारे गए, वे पुलिस गोलीबारी में मारे गए। इस घटना की उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच होने की मांग की। ओवैसी ने कहा, तीन मुसलमानों को गोली लगी, उनकी मौत हुई, हम उसको कंडेम करते हैं। ये फायरिंग नहीं, बल्कि मर्डर है। जो भी ऑफिसर्स इन्वॉल्व हैं, उनको सस्पेंड करना चाहिए और एक सिटिंग हाई कोर्ट जज से उसकी इन्क्वायरी होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि सर्वे करने वालों ने उत्तेजक नारे लगाए जिसकी वजह से रविवार को यूपी के संभल जिले में सांप्रदायिक झड़पें हुईं।
उन्होंने कहा, “कोर्ट की तरफ से बगैर मस्जिद के जिम्मेदारों की बिना सुने उन्होंने एक्स पार्टी ऑर्डर पास कर दिया, वो गलत है। दूसरा ये है कि एक बार तो आपने गलत ऑर्डर दिया, सर्वे हो गया। दूसरा सर्वे, जबकि आपने किसी को इत्तिला नहीं दी। तीसरी बात है कि पुलिस का ये काम था कि मस्जिद कमेटी को कॉन्फिडेंस में लेते या वहां की पीस कमेटी को। चौथी बात ये है कि जो सर्वे करने लोग आ रहे हैं, वो प्रोवोकेटिव स्लोगंस लगा के आ रहे हैं। वीडियो उसका पब्लिक डोमेन में है।”