डिजिटल डेस्क- अमरोहा जिले की राजनीति मंगलवार को उस समय गर्मा गई जब निवर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, उन्हें बरेली जाने की तैयारी में देखे जाने पर पुलिस प्रशासन ने उनके अमरोहा स्थित आवास पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए और बाहर कड़ी निगरानी शुरू कर दी। प्रशासन का कहना है कि सांसद की बरेली यात्रा से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए यह कदम उठाया गया।
सुबह से ही सांसद आवास बनी छावनी
सुबह से ही सांसद आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। घर के बाहर बैरिकेडिंग कर रास्तों को नियंत्रित किया गया और अतिरिक्त फोर्स भी इलाके में तैनात की गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस की तैनाती इतनी सख्त थी कि सामान्य लोगों को भी वहां रुकने नहीं दिया जा रहा था। इस कार्रवाई से नाराज सांसद कुंवर दानिश अली ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।
सांसद समर्थक पुलिसिया कार्रवाई से खफा
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि प्रशासन उन्हें जानबूझकर रोक रहा है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। सांसद के समर्थक भी पुलिस की कार्रवाई से खफा दिखे। उनका कहना है कि यह कदम पूरी तरह से सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है ताकि सांसद बरेली न जा सकें।
एहतियातन तौर पर की गई नजर बंद कार्रवाई
इधर, पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एहतियातन की गई है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि दानिश अली के बरेली जाने से वहां स्थिति बिगड़ सकती है। इसीलिए उन्हें रोकना जरूरी था। पुलिस ने दावा किया कि यह कदम केवल शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, इसमें किसी तरह की राजनीतिक मंशा नहीं है।