गाली देने का विरोध करना पड़ा भारी, जमानत पर बाहर आये अपराधी ने कर दिया धारदार हथियार से वार

KRISHNAKANT PANDEY- बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम अमडरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार की सुबह 60 वर्षीय जनार्दन राम पर उनके ही गांव के राधेश्याम राम ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जनार्दन राम शौच से लौट रहे थे। इसी दौरान राधेश्याम राम गालियां देते हुए जा रहा था। जनार्दन राम ने उसे गाली देने से मना किया। इस पर राधेश्याम ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।घायल जनार्दन राम को सीएचसी रतसड़ भेजा गया जहां डॉक्टरों ने तत्काल बलिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने हमलावर राधेश्याम को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द किया,बताया जा रहा है कि हमलावर राधेश्याम पर दो व्यक्ति को मारपीट को जिंदा जलाने के आरोप में जेल भी जा चुका था जो जमानत पर घर आया था

लहुलूहान हालत में जनार्दन राम

क्षेत्राधिकरी श्याम कांत ने बताया की गड़वार थाने क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम आम डरिया निवासी जनार्दन राम को उन्ही के गांव के राधेश्याम राम द्वारा धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया जिससे उन्हे चोट आ गयी। घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है।