डिजिटल डेस्क- बीमारी में इलाज के नाम पर तंत्र क्रिया ने एक और जान लेली। इस बार हिंदू बन मुस्लिम तांत्रिकों के गिरोह ने 15 साल की किशोरी तांत्रिकों के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी। दरअसल ये मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है जहां रहने वाले उदयभान की 15 साल की बेटी ऋतु को गले से संबंधित बीमारी था, जिसका इलाज परिजन कई सालों से दिल्ली के नामी अस्पताल में करा रहे थे, लेकिन आराम नहीं मिला।
ट्रेन में मिले व्यक्ति ने दिया तांत्रिक का पता
इसी दौरान दिल्ली से लौट रहे परिवार को ट्रेन में गौरव नाम का शख्स मिला जिसने बच्ची की बीमारी के बारे में परिजनों से जानकारी ली और हरिद्वार में एक तांत्रिक बाबा का पता बताते हुए इलाज होने का दावा किया। परिवार 2021 से हरिद्वार में रहने वाले विजय मौला नाम के तांत्रिक और उसके चेले के झांसे में आ गए और इलाज के नाम पर अब तक 13 लाख से ज्यादा खर्च भी कर दिए। इस दौरान पिता उदयभान का व्यापार तक बर्बाद हो गया तो मां के जेवर भी बिक गए, लेकिन इसी साल किशोरी को मौत हो गई। बाबा इलाज के नाम पर परिवार को कभी हरिद्वार तो कभी बिजनौर तो कभी कहीं अन्य स्थान पर बुलाता था।

किशोरी की मौत के बाद भी वसूले पैसे
पीड़ित परिवार ने बताया कि बाबा ने अलग-अलग तरीके से पैसे लिए। हमारी बच्ची जब मर गई उसके बाद भी बाबा का एक चेला अर्जुन उनसे पैसे की डिमांड करता रहा और पैसे न मिलने पर पिता और बेटे की मौत होने की धमकी देते रहा। परिवार ने ये भी बताया कि ये सभी तथाकथित बाबा मुस्लिम थे और माता की पूजा करते थे। एक बार आगरा में भी उन्हें के घर के सामने बने शमशान में भी क्रिया कराई गई। पैसे की मांग और धमकी की परिवार ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने जाल बिछाकर अर्जुन नाम के व्यक्ति कोलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया साथ ही परिवार ने इन सभी के मुस्लिम होने की जानकारी भी दी।
क्या बोले जिम्मेदार ?
इस मामले में डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना था कि परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन है उसे भी गिरफ्तार किया गया है,जल्द ही अन्य 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।