डिजिटल डेस्क- कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने के बयान पर यूपी के मंत्री और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अपने अंदाज में पलटवार किया है। राजभर ने कहा, “राहुल गांधी को पता नहीं कि इधर राजभर है। अगर वे हाइड्रोजन बम बना रहे हैं, तो हम इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन और प्रोटॉन मिलाकर परमाणु बम बना रहे हैं।” ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए उनका योगदान बहुत सीमित रहा।
कार्यकर्ता की पिटाई पर भी बोले राजभर
उन्होंने स्पष्ट किया कि सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल मिलकर कांग्रेस के मुकाबले ‘परमाणु बम’ हैं। राजभर ने कहा, “संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और मैं – इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन हैं, जो कांग्रेस के हाइड्रोजन बम का मुकाबला कर रहे हैं।” मंत्री ने गाजीपुर में सुभासपा कार्यकर्ता की पिटाई की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता फोटो खिंचवाने के चक्कर में आगे बढ़ गया और इसी दौरान महिला पुलिसकर्मी और सिपाही के बीच उलझन हुई। राजभर ने इसे मामूली घटना बताते हुए कहा, “उत्साहित होकर नौजवान आगे निकल गए, इसलिए ऐसा हुआ, और इसका कोई और कारण नहीं था।
पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र में बदलाव को मजबूती देने में सक्रिय
राजभर ने कहा कि कांग्रेस का हाइड्रोजन बम और सुभासपा गठबंधन का परमाणु बम केवल एक राजनीतिक उपमा नहीं है, बल्कि यह दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के लिए उनकी सशक्त भूमिका को दर्शाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र में बदलाव और जनता की आवाज को मजबूती देने में सक्रिय हैं।