डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन की फोटो को के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे आपत्तिजनक फोटो में तब्दील करके सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। जब इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी और सांसद को हुई तो हड़कंप मच गया। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिकों को धर दबोचा। नाबालिकों ने बताया कि उन्होंने ये कारनामा AI की मदद से किया था।
आरोपी किशोर हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला
सांसद की फोटो के साथ छेड़खानी का मामला सामने आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों ने रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को पुलिस को पता चला कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित करने वाला किशोर हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। बाद में उसके स्वजन ने एक वीडियो प्रसारित की और बेटे की हरकत पर माफी मांगी। परिजनों ने वीडियो में बताया कि वह नाबालिग है।
डीजीपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
घटना के बाद सांसद इकरा हसन के समर्थक इमरान नदवी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो से फोटो काटकर उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर शिकायत की। डीजीपी के आदेश पर शामली पुलिस ने मामले की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंप दी है। अब वीडियो और फर्जी अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा है कि आरोपियों की पहचान होते ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने वीडियो बना मांगी माफी
घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए मेवात क्षेत्र की एक सरपंच होने की बात सामने आई हैं। उन्होंने बच्चों से माफी मंगवाकर खुद एक माफीनामा वीडियो जारी किया है, जिसमें पूरे मेवात की ओर से खेद प्रकट किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया से वायरल किए गए पुराने वीडियो को हटवाया गया है। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका से दो युवकों ने AI ऐप की मदद से वीडियो बनाया।