डिजिटल डेस्क- लखनऊ स्थित आयकर कार्यालय में दो आईआरएस अधिकारियों के मारपीट का मामला राजनीतिक होता जा रहा है। लखनऊ में हुई दो अधिकारियों के बीच मारपीट में सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है।

क्या कहा अखिलेश ने?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जाँच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं।
क्या है पूरा मामला?
लखनऊ के आयकर विभाग कार्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक विभागीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों अधिकारियों के बीच किसी विभागीय मसले को लेकर बहस शुरू हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को उनके कार्यालय में बंद कर दिया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरव गर्ग के होंठ के नीचे चोट आई है।
आईपीएस रवीना त्यागी के पति है आईआरएस गौरव गर्ग
गौरव गर्ग ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि योगेंद्र मिश्रा ने उन पर जानलेवा हमला किया. इस घटना के पीछे विभागीय विवाद और व्यक्तिगत खुन्नस को कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, योगेंद्र मिश्रा का हाल ही में लखनऊ से काशीपुर ट्रांसफर हुआ था, जिसमें गौरव गर्ग की भूमिका को लेकर उनके बीच तनाव था। गौरव गर्ग यूपी कैडर की IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं, जिसके चलते यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया है।