डिजिटल डेस्क- बीती 30 मई को लखनऊ से आए ट्रांसफर के आदेश को बिजनौर के एसडीएम पद पर तैनात अरविंद सिंह को न मानना भारी पड़ गया। सीएम योगी ने आदेश की अवहेलना के चलते पीसीएस अरविंद को निलंबित कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी नियुक्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि 30 मई को अरविंद कुमार का बिजनौर से देवरिया के लिए तबदला किया गया था। लेकिन, उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।
तबादला नीति के तहत हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2025-26 की नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को तबादले के बाद निर्धारित समय में कार्यभार संभालना अनिवार्य होगा। जारी गाइडलाइन में जिसमें सख्ती से पालन का निर्देश है। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी समय पर कार्यभार नहीं संभालता या कार्यमुक्त नहीं करता, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं तबादले के एक सप्ताह के भीतर नया कार्य शुरू करना होगा। इस नीति के तहत 15 मई से 15 जून तक विभागाध्यक्ष मंत्रियों की अनुमति से तबादले करेंगे। प्रदेश के लगभग 8.30 लाख कर्मचारियों पर यह नीति लागू होगी। पिछले वर्ष की नीति में 15 दिन का समय दिया गया था, जबकि इस बार एक महीने का समय दिया गया है, जो कर्मचारियों के लिए राहत की बात है।
बिजनौर से देवरिया हुआ था ट्रांसफर
आपको बता दें कि बीती 30 मई को शासन ने बिजनौर के तीन पीसीएस अफसरों का तबादला किया था। इस तबादला सूची में अरविंद सिंह का नाम भी शामिल था। अरविंद बिजनौर में एसडीएम वित्त के पद पर तैनात थे। इनका ट्रांसफर देवरिया के वित्त एवं राजस्व के पद पर कर दिया गया था। ट्रांसफर के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अरविंद सिंह ने देवरिया जाकर ज्वाइन नहीं किया।