KNEWS DESK .. नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को नोएडा के दादरी तहसील में वोट डालने जा रही महिला को एक रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। महिला को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं डाक्टरों के द्वारा महिला को मृतक घोषित कर दिया गया ।
आपको बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह घर से निकलकर वोट डालने जा रही एक महिला को मिहिर भोज पीजी कॉलेज के सामने रोडवेज की बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। महिला को टक्कर लगने के बाद आसपास काफी संख्या में लोग जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हंगामे को शांत कराया और आसपास के राहगीरों ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन महिला की मौत अस्पताल में हो गई।
बस ड्राइवर हिरासत में
पुलिस ने बस को मौके पर ही कब्जे मे लेकर बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। वहीं सड़क रोक कर जाम लगाने की कोशिश कर रहे लोगों को सड़क से हटाकर रास्ता खुलवा दिया।