नोएडा, यदि आप भी सोशल मीडिया पर दोस्ती के लिए किसी को ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है, जी हां।। आपका पसंदीदा चैनल के न्यूज इंडिया लगातार आपकी सुरक्षा के लिए ऐसे मामलों को आप तक लेकर आता है. अब आप ही नही दोस्ती के बहाने लूटने वाले गैंग भी आपकी तलाश कर रहे हैं।। केवल आपकी जेब ही नही अपितु आपकी जिंदगी भी इनके संपर्क में आने पर खतरे में पड़ सकती है.
क्युकि आपको नशा मिला पेय देने के बाद आपकी जेब तो खाली कर ही दी जाती है बल्कि उस ड्रिंक से आपकी जान भी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर दोस्ती – ओयो में कत्ल
कहानी नोएडा के थाना 113 क्षेत्र की एक घटना से शुरु करते हैं जहां जनवरी 2022 में एक उभरते हुए व्यवसायी उमेश शर्मा की लाश सेक्टर 117 के एक ओयो होटल से बरामद हुई. उमेश की नोएडा फेस 2 में अपनी फैक्ट्री थी, बिजनेस में अच्छी पकड़ के चलते उमेश शर्मा के पास महंगी कार, मोटी सोने की चैन, लक्जरी लाइफ स्टाइल के चलते वह इस गैंग के निशाने पर आ गये थे. गैंग की महिला सदस्य ने डेट के दौरान ड्रिंक में जहरीला पेय देकर हत्या कर दी थी और उसके साथी उमेश की महंगी कार, ज्वैलरी कैश आदि लेकर गायब हो गये थे. इस मामले में दो महिला समेत 5 लोगों की अबतक गिरफ्तारी हो चुकी है.
फेसबुक पर कैसे बनाते हैं शिकार – जानें
सोशल मीडिया पर इस गैंग के सदस्य ऐसे लोगों को चुनते थे जिनकी फोटो में महंगी कार, सोने की चैन आदि दिखती थी, हमारे संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा को सायबर क्राइम विशेषज्ञ मनीष ब्रह्मभट्ट ने बताया कि गिरोह की महिला सदस्य अपनी कामुक प्रोफाइल फोटो वाली आई डी से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, फेसबुक मित्र बनने के बाद आपके साथ चैटिंग की जाती है, चैटिंग के दौरान मोबाइल नंबर लेकर व्हाटसएप पर बातचीत शुरु की जाती है और फिर डेट पर बुलाया जाता है,
शिकार से बुक कराया जाता है होटल
शिकार से ही ओयो की बुकिंग कराई जाती है, गिरोह की महिला सदस्य शिकार के साथ जाती है और ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शिकार को पिला देती है, जिससे शिकार बेहोश हो जाता है और महिला अपने साथियों की मदद से पीड़ित व्यक्ति का कीमती सामान लेकर गायब हो जाते हैं, नशीले पदार्थ की मात्रा अधिक होने पर पीने वाले व्यक्ति की मौत भी हो सकती है जैसा कि उमेश शर्मा के मामले में हुआ
बुलाती है मगर जाने का नहीं – उमेश ने माना होता तो आज जीवित होते
घर से बाहर इंजॉय ढूंढने निकले उमेश को मौत मिली, फिलहाल उमेश शर्मा हत्या के मामले में आरोपित पूनम महतो पत्नि प्रश्नजीत निवासी हरिराम पुर जनपद दीनाजपुर दक्षिण पश्चिमी बंगाल वर्तमान पता – ई 42 विश्वास पार्क उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि उसके चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी अब जेल में अपने किये की सजा भुगतेंगे, पुलिस द्वारा इन सभी पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है लेकिन क्या उमेश के परिजनों को मिले इस दारुण दुख का कोई समाधान है, क्या उन छोटे छोटे बच्चों को पिता का प्यार दोबारा मिल सकेगा? कदाचित कभी नही।। आपकी एक गलती आपके एवं आपके परिवार के सुखमय जीवन को बर्बाद कर सकती है. इसलिए अंत में फिर से यही कहेंगे कि बुलाती है मगर जाने का नही ।। ऐसी ही सनसनीखेज जानकारियों के लिए देखते रहें K NEWS INDIA – खबरों का सारथी