– एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा आल्हा की धुन सुन पहुंचे जल जीवन मिशन के स्टॉल पर
– 2.26 करोड़ ग्रामीण घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने के कार्य को दोनों मंत्रियों ने सराहा
– अमेरिका, अफ्रीका, चीन से आए सैलानियों बुंदेलखंड के घर-घर पानी पहुंचाने की कहानी जान हुए हतप्रभ
– ‘हर घर जल गांव’ मॉडल की खूबसूरती देख उमड़ी लोगों की भीड़
– आल्हा कलाकारों के साथ ट्रेड शो में आए लोगों ने ली सेल्फी
– बच्चों ने जाना कैसे जल संरक्षण कर बनेगा बेहतर कल
ग्रेटर नोएडा। 26 सितंबर इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन जल जीवन मिशन के स्टॉल पर लाइव बुंदेलखंडी आल्हा परफॉर्मेंस ने ट्रेड शो देखने आए देसी-विदेशी सैलानियों का दिल जीत लिया। बुंदेलखंड के आल्हा गायकों द्वारा दी गई लाइव परफार्मेंस देख ट्रेड शो में आए लोग मंत्र मुग्ध हो गए। अपने बीच आल्हा के कलाकारों को देख बड़े और बच्चों सबने सेल्फी ली और आल्हा के माध्यम से जाना की घर-घर नल से जल पहुंचने से लोगों के जीवन कैसे बेहतर हुआ है। जल जीवन मिशन के स्टॉल पर आल्हा की धुन सुन एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और आईटी मंत्री सुनील शर्मा भी अपने आप को नहीं रोक पाए। दोनों मंत्रियों ने साथ में जल जीवन मिशन के ‘हर घर जल गांव’ मॉडल का अवलोकन किया। दोनों मंत्रियों को विभागीय अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी। दोनों मंत्रियों ने विभागीय अधिकारियों को इतने बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों में नल कनेक्शन पहुंचाने के काम की सराहना की। इस दौरान मंत्रियों ने स्टॉल देखने आए बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें जल संरक्षण के प्रति सचेत किया।
घर-घर नल पहुंचने की कहानी जान विदेशी पर्यटक भी रह गए हतप्रभ
इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन जल जीवन मिशन के स्टॉल पर बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों की भी जुटाना रही अमेरिका ,सेंट्रल अफ्रीका और चीन से आए कई विदेशी मेहमान जल जीवन मिशन के स्टॉल पर प्रदर्शित ‘हर घर जल गांव’ मॉडल की खूबसूरती देख खीचे चले आए। इस मौके पर उन्होंने विभाग के कर्मचारियों से घर-घर नल से जल पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को समझा। सेंट्रल अफ्रीका से आई पर्यटक को जब बताया गया कि किस तरह से बुंदेलखंड के सूखे इलाकों में पानी की सप्लाई की गई, तो वो हतप्रभ रह गई। उन्होंने जल जीवन मिशन के लोगों के साथ सेल्फी भी ली और ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को बधाई भी दी।
बुंदेलखंड की विमला बोलीं हम तो पीएंगे नल का पानी
ट्रेड शो के दूसरे में विदेशी सैलानियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों के लोग भी ‘हर घर जल गांव’ का मॉडल देखने पहुंचे। इस मौके पर बुंदेलखंड से आई विमला और उनके दोस्तों ने नल के पानी की शुद्धता के बारे में जानकारी ली। तो उन्हें बकायदा पानी टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई और बताया गया कि कैसे घर-घर पहुंचने वाले नल से जल की जांच होती है। पानी शुद्धता की पूरी प्रक्रिया समझकर विमला और उनके दोस्तों ने कहा कि अब तो हम जब भी अपने गांव जाएंगे, तो नल से आने वाला शुद्ध पानी ही पिएंगे और दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
सतरंगी मोर, खूबसूरत नल की टोटी से मटके में गिरता जल देख बच्चे बोले सेल्फी हो जाए
जल जीवन मिशन के स्टॉल पर आए लोगों और बच्चों के बीच सतरंगी मोर और बड़ी टोटी से मटके में गिरता जल आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान बच्चों और लोगों ने सतरंगी मोर और टोटी के साथ फोटों खिंचाई। बच्चों को इस दौरान जल की शुद्धता के साथ-साथ जल संरक्षण की भी जानकारी दी गई।