नीतीश चुनावी दूल्हा, पीएम को अमेरिका ने कहा किलर… गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना

शिव शंकर सविता- गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान राजनीतिक हलकों में सुर्खियों में है। अखिलेश यादव आज गाजीपुर के सैदपुर विधायक अंकित भारती की शादी के बाद वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार चुनाव, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार पर एक के बाद एक तीखे हमले बोले। अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और तरक्की की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ चुनावी दूल्हा हैं, पद के लिए नहीं। इंडिया गठबंधन पहले उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात करता था, लेकिन अब वे सिर्फ चेहरा बनकर रह गए हैं।

नीतीश ऐसे दूल्हा हैं जो किसी को भी पहना देते हैं माला

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश ऐसे दूल्हा हैं जो किसी को भी माला पहना देते हैं। सब जानते हैं कि उन्हें चुनावी मुख्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन चुनाव के बाद उनका चेहरा नहीं रहेगा। बिहार में अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे।” प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका समय-समय पर हमारे प्रधानमंत्री को आईना दिखा रहा है और वहां तक उन्हें ‘किलर’ कहा जा चुका है। अमेरिका के टैरिफ लगाने से गाजीपुर, बनारस और भदोही के बुनकर परेशान हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है।

मुख्यमंत्री इन दिनों छोटे बच्चों को गोद में लेकर घूम रहे हैं

दिल्ली में प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी पर उन्होंने कहा, “वैकेंसी जनता बनाती है, अखबारों का ऐड नहीं। यूपी में हमने इतनी बड़ी वैकेंसी बनाई कि प्रधानमंत्री अपने पड़ोसी जिले में हार गए।” योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए अखिलेश बोले, “मुख्यमंत्री इन दिनों छोटे बच्चों को गोद में लेकर घूम रहे हैं। लगता है घरवाले उनसे नाम रखवाते हैं, जहां जाते हैं वहां का नाम बदल देते हैं। अगर ओसामा का नाम बदलते तो शायद शेर सिंह रख देते।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर योगी जी की फिल्म सच्ची होती तो वह हाउसफुल होती, लेकिन उनकी फिल्म में सच्चाई नहीं है।”

अमेरिका का राष्ट्रपति पीएम को किलर कहे तो अब इसपर और क्या ही कहा जा सकता है- अखिलेश यादव

राहुल गांधी के बयान पर, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री वोट के लिए मंच पर नाचेंगे, अखिलेश ने कहा, “जब अमेरिका का राष्ट्रपति ही हमारे प्रधानमंत्री को किलर कह रहा है तो और क्या कहें?” बीएलओ सूची में भेदभाव का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “बीएलओ की सूची में यादव और मुस्लिम समुदाय के लोगों को शामिल नहीं किया गया है, जबकि इन समुदायों के मतदाता सबसे अधिक हैं। चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता और बीजेपी के साथ मिलकर घोटाले की तैयारी में है।

बीजेपी मर्यादा लांघ रही है – अखिलेश यादव

भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह द्वारा मुसलमानों पर दिए बयान पर उन्होंने कहा, “उनकी ट्रेनिंग ज्यादा हो गई है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम का पहला शब्द ‘मर्यादा’ है, लेकिन बीजेपी के लोग मर्यादा लांघ रहे हैं।” पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) पर बोले, “पीडीए के लोग दुखित और अपमानित हैं, और बीजेपी इनसे डरकर साजिश रच रही है, लेकिन वह पीडीए का मुकाबला नहीं कर पाएगी।” किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा, “गन्ना मूल्य बढ़ाया गया है, लेकिन डीजल, खाद और डीएपी के दाम भी बढ़े हैं। बहराइच में 100 से ज्यादा किसानों का बकाया मिल पर पड़ा है — अब रेट बढ़ा दिया, पर बकाया कौन देगा?”

डिप्टी सीएम पर भी कसा तंज

डिप्टी सीएम के बधाई संदेश पर उन्होंने तंज कसा, “अबकी बार डिप्टी सीएम बाहर होंगे।” स्टार प्रचारक सूची में शिवपाल यादव का नाम न होने पर बोले, “हमारे पास सीमित साधन हैं। अगर चाचा को ले जाएंगे तो अलग हेलीकॉप्टर करना पड़ेगा। आप लोग चंदा तो देते नहीं, और हम 10 साल से सरकार में नहीं हैं।” अंत में अखिलेश यादव ने कहा कि “तेजस्वी, राहुल और मैं अंधकार में नहीं, बल्कि रोशनी लाने का प्रयास कर रहे हैं। जनता समाजवादियों को मौका देगी, हम किसानों की मदद करेंगे और युवाओं को फौज में पक्की नौकरी दिलाएंगे।”