डिजिटल डेस्क- पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने काफी समय से लग रहे आरोपों कि बसपा भाजपा के लिए काम करती है और आने वाले समय में एनडीए गठबंधन के साथ राजनीति में आएंगी… को स्पष्ट करते हुए इस तरह के तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए पार्टी का रास्ता स्पष्ट कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पार्टी के सिद्धांतों और गठबंधन पर खुलकर बोला। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बसपा न तो एनडीए गठबंधन के साथ है, न ही इंडिया गठबंधन के साथ और न ही किसी अन्य के साथ…। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अंबेडकरवादी सिद्धांतों के अनुरूप काम करती है और सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय नीति पर चलने वाली पार्टी है।
न एनडीए, न इंडिया गठबंधन और न ही अन्य पार्टी के साथ बसपा
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा कि जैसा कि सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ है, तथा, ना ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के अम्बेडकरवादी सिद्धान्त व नीति पर चलने वाली पार्टी है।
कुछ मीडिया चैनल छवि धूमिल करने का कर रहे प्रयास
उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन इसके बावजूद भी ख़ासकर दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया बी.एस.पी. की इमेज को बीच-बीच में धूमिल करने व राजनीतिक नुक़सान पहुँचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसको लेकर पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की ज़रूरत पड़ती रहती है।