रिपोर्ट: पंकज त्रिपाठी
बांदा: वर्त मान भाजपा विधायिका पर दिव्यांग के घर जबरजस्ती कब्जे को लेकर दिव्यांगों ने रैली निकाल कर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे.
यूपी के बांदा जिले के नरैनी थाना अंतर्गत जवाहर नगर मोहल्ले का है जहां मौजूदा भाजपा विधायिका ओम मणि वर्मा के घर के सामने एक दिव्यांग का घर है,वहीं दिव्यांग पीड़ित का आरोप है कि विधायिका उसको खरीदना चाहती है,मगर मैं बेचना नहीं चाहता हूं,
‘वो खरीदना चाहती है, मैं बेचना नहीं चाहता’
पीड़ित दिव्यांग का कहना है कि उसका घर भाजपा की विधायिका के सामने है, 36 दिन पहले ओम मणि वर्मा के पति सत्ता के रसूख के चलते पीड़ित परिवार का घर औने पौने दाम में खरीदना चाहते थे लेकिन पीड़ित परिवार ने देने से मना किया तो विधायिका के पति और गुर्गों ने पीड़ित विकलांग के साथ मारपीट और गली गलौज की और कहा साले जबरदस्ती ‘तेरे मकान को कब्ज़ा कर लेंगे हम विधायक है’.
प्रसाशन से लगाई न्याय की गुहार
तब पीड़ित विकलांग परिवार एस पी और डीएम से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई और अंत में पीड़ित परिवार जाकर अनशन स्थल पर जाकर बैठ गया आज 37 वां दिन है पीड़ित परिवार का न्याय के लिए अनशन स्थल पर आज भी इस आस पर बैठा है की मुझको न्याय मिलेगा लेकिन उस पीड़ित विकलांग को ये कहां पता है की सत्ता और रसूख के चलते न्याय नही मिलेगा बस आस लगाए बैठा है,
‘पुलिस प्रताड़ित और डराने का काम करती’
आज भी पुलिस ने न्याय नही दिलाया लेकिन प्रताड़ित और डराने का काम करती रही इसी की चलते आज पीड़ित विकलांग के समर्थन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पधाधिकारी रोड पर उतर कर पीड़ित विकलांग के न्याय को लेकर मंडला आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन भेजा.