उत्तर प्रदेश,गोरखपुर। गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई है आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं स्टार प्रचारकों द्वारा अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा एवं रोड शो किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा से सांसद रवि किशन द्वारा महापौर पद प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जगह-जगह जनसभा कर 4 मई को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में मत देकर विजयी बनाने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से काजल निषाद चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और जनता के बीच जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रही है । गोरखपुर नगर निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के बीच में है।जिसमें दोनों पार्टियों ने आज पूरी तरह से अपनी ताकत योग भी है और शहर के तमाम जगहों पर जनसभा रैली निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया है।