6 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, नाबालिग बेटी को वापस लाने की मांग करते हुए परिजनों ने काटा बवाल

डिजिटल डेस्क-  अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां छह बच्चों की मां एक 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई है। हैरानी की बात यह है कि महिला अपनी नाबालिग बेटी को भी अपने साथ ले गई है, जिससे परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार, महिला और उसकी बेटी एक होटल में काम करती थीं। वहीं पर उनकी मुलाकात रजवपुर थाना क्षेत्र निवासी उस व्यक्ति से हुई, जिसकी पत्नी हाल ही में उसे छोड़कर चली गई थी। धीरे-धीरे महिला और उस व्यक्ति के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गए। महिला के छह बच्चों में से केवल तीन ही उसके साथ रहते थे।

परिजनों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

जब महिला के लापता होने की खबर परिवार को मिली और यह पता चला कि वह नाबालिग बेटी को भी साथ ले गई है, तो मामला गंभीर हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह रिश्ता सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध है और विशेष रूप से नाबालिग बच्ची को साथ ले जाना अनुचित व आपराधिक है। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है।

क्या बोले जिम्मेदार?

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और नाबालिग बेटी को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी की मांग थी कि नाबालिग लड़की को तुरंत वापस लाया जाए और महिला को समझाया जाए कि वह बच्चों की जिम्मेदारी छोड़कर इस तरह का कदम न उठाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कानूनी और सामाजिक दोनों पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।